आगर-मालवा, 24 नवम्बर/विधानसभा निर्वाचन-2023 अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र सुसनेर एवं आगर (अजा) की मतगणना पॉलीटेक्नीक महाविद्यालय आगर में 03 दिसम्बर को होगी। मतगणना पोस्टल बैलेट की गिनती के साथ शुरू होगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राघवेन्द्र सिंह द्वारा शुक्रवार को मतगणना स्थल का अभ्यर्थियों एवं उनके अधिकृत प्रतिनिधियों के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर सिंह ने मतगणना कक्ष में आगर एवं सुसनेर के लिए अलग-अलग लगाई जाने वाली टेबल एवं प्रत्येक टेबल पर लगने वाले मतगणनाकर्मियों के बारे में अभ्यर्थियों को जानकारी दी।
विदित हो कि जिले की दोनों विधानसभा की मतगणना हेतु 14-14 टेबल लगाई जाएगी तथा प्रत्येक टेबल पर तीन कर्मचारी जिसमें मतगणना सुपरवाईर, गणना सहायक एवं माइक्रो आब्जर्वर की ड्यूटी रहेगी। सर्वप्रथम डाकमत पत्रों की गिनती की जाएगी। डाकमत पत्रों की गणना हेतु आगर विधानसभा में 02 एवं सुसनेर विधानसभा के लिए 03 टेबल लगाई जाएगी। भ्रमण के दौरान रिटर्निंग अधिकारी आगर श्री सत्येन्द्र बैरवा, अभ्यर्थी एवं उनके अधिकृत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।