Search
Close this search box.

November 15, 2024 2:36 am

Search
Close this search box.

कार्तिक पूर्णिमा: त्रिवेणी संगम पर लगा मेला, भक्तो ने दीपदान कर किये तारकेश्वर और देवनारायण भगवान के दर्शन

आगर जिले की सभी खबरों से अपडेट रहने के लिए बेल आइकॉन पर क्लिक कर सब्सक्राइब जरूर करे- ताकि आप तक सभी ख़बरों का नोटिफिकेशन पहुंचता रहे

यहा क्लिक करके देखे वीडियो

मालवा ख़बर @ राकेश बिकुन्दीया, सुसनेर।

आगर मालवा जिलें के सुसनेर विकासखंड में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर समीपस्थ ग्राम पायली और ताखला के बीच 3 नदियों के त्रिवेणी संगम पर एक दिवसीय मेले का आयोजन स्थानीय प्रशासन के द्वारा किया गया। इस मेले में नलखेडा, सुसनेर, सोयत, जीरापुर, मोड़ी, माणा, पायली, कुंडालिया, धतरावदा, जाख-जाखली, गैलाना, व अन्य ग्रामो से हजारो की संख्या में श्रद्धालु कार, जीप, टैक्टर, पिकअप व दो पहीया वाहनो के जरीए इस लुफ्त उठाने के लिए पहुंचे। जिन्होंने त्रिवेणी संगम के तट पर स्थित भगवान तारकेश्वर महादेव व पहाडी पर स्थित देवनारायण भगवान के दर्शन कर धर्मलाभ अर्जन किया।

तो वही युवतियों ने अच्छे वर की कामना को लेकर लखुंदर, भाटन व कालीसिंध नदी के त्रिवेणी संगम पर दीप दान कर पुजा आरती भी की। इस मेले में मनोरंजन के लिये झूले, प्रतिष्ठान व अन्य आकर्षक साधन भी शामिल रहे। वही सुरक्षा की दृष्टि से नलखेडा व सुसनेर पुलिस थाने का पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया।

आपको बता दे की यह त्रिवेणी संगम सुसनेर से करीब 15 किलोमीटर दूर पूर्व दिशा में स्थित है। जो की ग्राम पंचायत पायली के अन्तर्गत आता है यहा पर सुसनेर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार व जनपद पंचायत सुसनेर, नलखेडा तथा ग्राम पंचायत पायली और नलखेडा व सुसनेर के पुलिस प्रशासन के द्वारा सहयोग से इस मेले में माकुल व्यवस्थाएं जुटाई जाती है। कोरोनकाल में इस मेले को प्रशासन के द्वारा स्थगित भी किया गया था। लखुंदर, कालीसिंध तथा भाटन नदी का त्रिवेणी संगम होने से इस स्थान का विशेष महत्व माना जाता है। धार्मिक ग्रंथो में भी त्रिवेणी संगम पर दान पुण्य करने का उल्लेख मिलता है इसलिए कार्तिक मास की पूर्णिमा पर आयोजित होने वाले इस मेले में धर्मलाभ अर्जन करने पहुंचते है।

श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
पायली और ताखला के बीच स्थित इस त्रिवेणी संगम में मेले का आनंद लेने पहुचे श्रृद्धालुओ ने आस्था की डुबकी भी लगाई। श्रुद्धालुओ को मेले में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिऐ पुलिस प्रशासन के द्वारा भी कडी सुरक्षा के इंतजाम किऐ गऐ थे। जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत के द्वारा पंडाल भी लगाया गया था। जहां पर माइक पर एलाउंस के जरीए लोगो की मदद की जा रही थी।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!