आगर जिले की सभी खबरों से अपडेट रहने के लिए बेल आइकॉन पर क्लिक कर सब्सक्राइब जरूर करे- ताकि आप तक सभी ख़बरों का नोटिफिकेशन पहुंचता रहे
सुसनेर। शुक्रवार की दोपहर में सुसनेर व नलखेड़ा क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों में विश्व एड्स दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आम नागरिकों को एड्स के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव बरसाना के निर्देशन में सिविल अस्पताल सुसनेर में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई यहा पर रंगोली बनाकर के एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करने की शपथ दिलाई गई। उसकते बाद मानव श्रृंखला बनाकर भी आमजन को जागरूक किया गया।
शपथ स्वास्थ्य विभाग के बीईई प्रेम नारायण यादव के द्वारा दिलाई गई इसके बाद अस्पताल में मानव श्रृंखला बनाकर के लोगों को जागरूक किया गया मानव श्रृंखला के दौरान सभी अधिकारी कर्मचारी जागरूकता का संदेश वाले पोस्टर लेकर शामिल हुए बाद में सिविल अस्पताल सुसनेर से एक रैली निकाली गई जो नगर के विभिन्न मार्गो से होकर पुणे सिविल अस्पताल सुसनेर पहुंची जहां पर इसका समापन हुआ।इस अवसर पर डॉ बी बी पाटीदार डॉक्टर सुमित जैन, डॉक्टर नीलम जैन, डॉक्टर हर्षिता टाटावत डॉक्टर यशी चौरसिया, बीपीएम दौलत मुजाल्दे, बीसीएम मुकेश सूर्यवंशी, अस्पताल के सुरेंद्र कुमार वर्मा, भैरूलाल राठौर, गिरीश जैन, रवि मालाकार, रविंद्र नागर, हरिराम ओसारा, मनीषा किरार, एकता जैन, संजना गोस्वामी, पूजा कोहली, प्रकाश मेहर, सुरेश डाबर,सुगन पाटीदार,दीपक पाटीदार,अक्षय रावल,शिवानी सूर्यवंशी सहित आशा, एएनएम आदि मौजूद थे।