Search
Close this search box.

November 15, 2024 4:31 am

Search
Close this search box.

माँ बगलामुखी मंदिर को रेल मार्ग से जोड़ने की मांग को लेकर रेल मंत्री के नाम सांसद को सौपे मांग पत्र

नलखेड़ा। विश्व प्रसिद्ध सिद्धपीठ माँ बगलामुखी मंदिर को रेल मार्ग से जोड़ने की मांग को लेकर नगर के सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा रेल मंत्री के नाम मांग पत्र सांसद रोडमल नागर को सौपे गए। सांसद श्री नागर ने रेल मंत्री से चर्चा कर इसके लिए शीघ्र ही प्रक्रिया प्रारंभ करने का आश्वासन दिया। शुक्रवार को नगर के सामाजिक कार्यकर्ता व्यापारी महासंघ अध्यक्ष कैलाश राठौर, पत्रकार दिलीप खंडेलवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन वेदिया, अभिभाषक लोकेश गुप्ता, दिनेश धूपिया, दीपक जाधव आदि ने क्षेत्रीय सांसद रोडमल नागर से भेंट कर विश्व प्रसिद्ध सिद्धपीठ माँ बगलामुखी मंदिर को रेल मार्ग से जोड़ने की मांग के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नाम के मांग पत्र सौपे।
मांग पत्र सौपने के दौरान चर्चा कर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने श्री नागर को माँ बगलामुखी मंदिर को रेल मार्ग से जोड़ने की आवश्यकताएं बताते हुवे बताया कि सिद्धपीठ पर प्रतिवर्ष लगभग 50 लाख दर्शनार्थी दर्शनार्थ पहुंचते है। यहाँ पहुंचने के लिए एकमात्र सड़क मार्ग उपलब्ध है। यहाँ से निकटतम रेलवे स्टेशन उज्जैन है जोकि 100 किमी दूर है ऐसे में देशभर से आने वाले दर्शनार्थियों को रेल मार्ग से उज्जैन पहुंचकर वहाँ से टैक्सी अथवा किसी निजी वाहन से सिद्धपीठ पर पहुंचना पड़ता है। जिसमे उनके समय, धन आदि का काफी नुकसान तो होता ही है साथ ही परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है।
कार्यकर्ताओं ने बताया कि विकास, रोजगार आदि में अत्यंत पिछड़ा यह क्षेत्र यदि रेल मार्ग से जुड़ जाता है तो रोजगार के साथ ही विकास के नए द्वार खुल जाएंगे।
सांसद श्री नागर ने क्षेत्र के विभिन्न संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा दिये गए मांग पत्र रेल मंत्री तक पहुंचाकर शीघ्र ही क्षेत्र में रेल मार्ग की उपलब्धता हो ऐसे प्रयास किये जाने का आश्वासन दिया।
जो मांग पत्र सौपे गए उनमें माँ बगलामुखी मंदिर को रेल मार्ग से जोड़ो समिति, व्यापारी महासंघ, तहसील प्रेस क्लब, भारतीय जनता पार्टी मंडल, जिला युवा मोर्चा,पूर्व विधायक फूलचंद वेदिया,भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप सकलेचा, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रोहित सकलेचा के मांग पत्र शामिल है।
चित्र मांग पत्र सौपते

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!