Search
Close this search box.

November 17, 2024 2:49 pm

Search
Close this search box.

हज की यात्रा लिये ऑनलाइन फॉर्म भरना शुरू, 20 दिसंबर अंतिम तिथि

सुसनेर। इस वर्ष 2024 की हज यात्रा के लिए फॉर्म भरना आज से आरंभ हो गए हैं केंद्रीय हज कमेटी के नेतृत्व में 4 दिसंबर से ऑनलाइन हज फार्म भरे जाएंगे, इस बार हज कमेटी ने कुछ परिवर्तन भी किया है जिसमें पासपोर्ट की वैधता और एक परिवार में छह लोग कवर में शामिल होंगे? । हज कमेटी के अनुसार देशभर में आज से हज फार्म भरना आरंभ हो गया है जो 20 दिसंबर तक जारी रहेगा।इस वर्ष सेंट्रल हज कमेटी ने निर्णय लिया है कि एक कवर के अंदर चार वयस्क और दो अवयस्क लोगों को हज पर भेजा जा सकेगा। इसके अलावा 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को सीधे बिना करे के हज पर भेजा जा सकेगा

हज पर जाने वाले हज यात्रियों के लिए 2025 तक का पासपोर्ट वैध होना अनिवार्य है।

स्टेट हज कमेटी के जिला सचिव आशिक हुसैन मंसुरी ने जानकारी देते हुए बताया की सेंट्रल हज कमेटी ने हज पॉलिसी जारी कर दी है। हज पॉलिसी के तहत हज कमेटी ऑफ इंडिया ने आवेदन लेना शुरू कर दिया है। 6 दिसंबर से सुसनेर में तिन जगह आवेदन भरना शुरू होंगे। 30 दिसंबर आवेदन करने की अंतिम तिथि है। आवेदन करने के लिए 31 जनवरी 2025 तक वैध पासपोर्ट, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, वैक्सीन सर्टिफिकेट, कैंसिल चेक/ बैंक पासबुक होना जरूरी है।

सुसनेर मे फार्म भरने के लिए

1.हाईटेक ऑनलाइन
हेदर भाई ईमली चौराहा

  1. नागरिक सुविधा केन्द्र आरिफ भाई मिर्जा न्यु बस स्टैंड
  2. तुबा ऑनलाइन रिजवान खाँन डाॅक बंगला
    यहा आकर ऑनलाइन आवेदन किऐ जा सकते है।
malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!