आगर जिले की सभी खबरों से अपडेट रहने के लिए बेल आइकॉन पर क्लिक कर सब्सक्राइब जरूर करे- ताकि आप तक सभी ख़बरों का नोटिफिकेशन पहुंचता रहे
सुसनेर। देशवासियों की आस्था के केन्द्र अयोध्याजी में बन रहे मंदिर में 22 जनवरी 2024 को भगवान श्री राम अपने बालस्वरूप में विराजमान होंगे। इसको लेकर विश्व हिन्दु परिषद और बजरंग दल के द्वारा जगह-जगह अभिमंत्रित अक्षत कलश भेजे गए है। जो सभी नगरो में भ्रमण कर रहे है। शुक्रवार को एक अक्षत कलश सुसनेर में भी पहुंचा। यहां पर विश्व हिन्दु परिषद व बजरंग दल के तत्वावधान में डाक बंगला तिराहे से शौभायात्रा निकाली गई।
इस यात्रा में शामिल श्रृद्धालु अक्षत कलश को अपने सिर पर रखकर चल रहे थे। शौभायात्रा के दोरान नगरवासीयो ने भी अपने घर-प्रतिष्ठान के सामने अक्षत कलश की पूजा अर्चना कर आरती की। इस अक्षत कलश को अपने सिर पर रखकर नगरवासी अभिभूत हुएं उन्होने कहां की हम अयोध्या नहीं जा सकते तो क्या हुआ हम तो अक्षत कलश को सिर पर रखकर ही धन्य हो गए।
यात्रा नगर के प्रमुख मार्ग डाक बंगला रोड, सांई तिराहा, पांच पुलिया, हाथी दरवाजा, पुराना बस स्टेंड, शुक्रवारीया बाजार, सराफा बाजार, इतवारीया बाजार से होते हुएं श्री राम मंदिर धर्मशाला पहुंची। जहां पर यात्रा का समापन किया गया। विहीप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने बताया की 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान अपने बाल स्वरूप में विराजित होंगे। इससे पूर्व संगठन के द्वारा इस अक्षत कलश में मोजूद पीले चांवल बांटने के लिए 1 जनवरी से अभियान शुरू किया जाएगा। संगठन के कार्यकर्ता घर-घर पीले चांवल बांटकर के 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के आयोजन को अपने घरो पर लाइव देखने का आमंत्रण देंगे।