Search
Close this search box.

November 17, 2024 12:49 pm

Search
Close this search box.

सुसनेर: सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग ने दिवंगत ANM को श्रद्धांजलि अर्पित कर दी सहायता राशि, मामला संदिग्ध अवस्था में ANM की मौत का

सुसनेर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोयत कला के स्वास्थ्य केंद्र अमरकोट में पदस्थ एएनएम प्रेम परमार की संदिग्ध अवस्था में कल गुरुवार को मौत के बाद शुक्रवार को सुबह सिविल अस्पताल सुसनेर में पोस्टमार्टम किया गया। इस दौरान सिविल अस्पताल सुसनेर के मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव बरसेना की मौजूदगी में विभाग की ओर से कर्मचारियों के माध्यम से मृतक एएनएम की बालिका को सहायता राशि प्रदान की गई बाद में 2 मिनट का मौन रख करके मृत आत्मा की शांति की प्रार्थना कर श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य विभाग डीएचओ डॉक्टर मनीष कुरील,डीपीएम राकेश चौहान, एमएनडी हेमन्त गुप्ता, डक्टर बी. बी. पाटीदार, डॉ सुमित जैन, डॉक्टर नीलम जैन डॉक्टर हर्षिता टटावत, बीपीएम दौलत मुजाल्दे डीसीएम मुकेश सूर्यवंशी, बीईई प्रेम नारायण यादव,सुरेंद्र वर्मा, अंगूरी राजपाली,मनीषा किरार,आदीप जैन,बबली धुवे,पूजा कोहली,संतोष चौहान,किरण शर्मा,सरला जोशी,कुलदीप शुक्ला,राधेश्याम ओसारा,हरिराम ओसारा,ओम पंवार,गिरजा सोनी, दीपक पाटीदार,देवेंद्र शास्त्री,दीपक जैन,गोपाल बैरागी,उमराव , अखिलेश तिवारी, आदि मौजूद थे।


बता दे कि गुरुवार की शाम को सोयत कला के नया गांव में एएनएम प्रेम परमार की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी इसके बाद उनके शव को शुक्रवार को सुबह सिविल अस्पताल सुसनेर में लाया गया था जहां पर डॉक्टरों की पैनल जिसमें डॉक्टर बी बी पाटीदार, डॉ नीलम जैन एवं अखिलेश कुमार बागी के द्वारा इनका पोस्टमार्टम किया गया। बाद में लाश परिजनों को सौंपी गई। मामले में सोयत पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है साथ ही उम्मीद की जा रही है कि जल्दी ही मामले का खुलासा होगा।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!