मालवा खबर@ राकेश बिकुन्दीया, सुसनेर। समीपस्थ ग्राम सालरिया में स्थित कामधेनु गो अभ्यारण्य में 8 अप्रेल 2024 से 9 अप्रेल 2025 तक गो आराधना महा महोत्सव का आयोजन होगा। जिसके तहत सालभर तक गोकथा के साथ ही सत्संग, भजन संध्या जैसे आयोजन होंगे। शहस्त्र चण्डि महायज्ञ के साथ इसका शुभारंभ 8 अप्रेल से होगा। इस आयोजन में देश भर से संतगण शामिल होंगे इसको लेकर सोमवार को अभ्यारण्य में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया जिसमें पथमेड़ा गोधाम महातीर्थ के राष्ट्रीय संयोजक पूज्य गोपालानन्द जी सरस्वती जी महाराज व सीईओ व संर्पक सचिव आलोक सिंहल ने विस्तारपूर्वक जानकारी दी। श्री सिंहल ने बताया कि मध्यप्रदेश के निराश्रित गोवंश के संरक्षक हेतु मध्यप्रदेश गोसेवा समिति का गठन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी है समिति में मध्यप्रदेश के सभी गोप्रेमी सन्त एवं मध्यप्रदेश के वरिष्ठ गोसेवक सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में तहसील-जिला स्तर पर समितियों का गठन कर सम्पूर्ण प्रदेश में निराश्रित गोवंश के संरक्ष्ण हेतु समाज एवं शासन के माध्यम से प्रदेश का कोई भी गोवंश निराश्रित नहीं रहें इसके लिए एक अभियान के रूप में जनजागृति की जाएगी । साथ ही पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करने वाले यमुना मिशन के संस्थापक प्रदीप बंसल ने भी यहां पर्यावरण के क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यो को लेकर जानकारी प्रदान की।
स्वामी गोपालानंद जी ने बताया कि गो आराधना महामहोत्सव में सुसनेर तहसील के अभ्यारण्य से लगें 108 गाँवों में गोआधारित कृषि को बढ़ावा दिया जाएगा और और उनके उत्पादन को वेदलक्षणा फाउडेंशन के माध्यम से खरीददारी करके किसानों को उनकी लागत का उचित मूल्य मिले इसके लिए संस्थान अभियान रूप से काम करेगा। इस अवसर पर श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेडा के मेनेजिक ट्रस्टी अम्बालाल सुथार, प्रबंधक शिवराज शर्मा व अन्य कार्यकर्तागण मोजूद रहे।
8 अप्रैल से गो आराधना महामहोत्सव का आयोजन होगा इसके तहत साल भर के लिये गौ सेवा के क्षेत्र में गतिविधिया अभायरण्य परिसर में आयोजित की जाएगी जिसमें गो महिमा कथा, शहस्त्र चंडी महायज्ञ, जन्म दिवस, पुण्यतिथि, विवाह, वर्षगांठ आदि धार्मिक एवं भारतीय परम्परा से प्रतिदिन कार्यक्रम संपन्न होते रहेंगे और अपने पितरों की स्मृति में भी यहां पर दान पुण्य किया जा सकेगा साथ ही संपूर्ण देश के जनप्रतिनिधि गण एवं विशिष्ट अतिथि प्रतिदिन इस आयोजन का हिस्सा बनते रहेंगे। जिसमें बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, सीहोर के कुबरेश्वर धाम के पंडित प्रदीप मिश्रा, मुरारी बापू, कमल किशोर जी नागर, साध्वी ऋतंभराजी गायत्री परिवार से पण्डित मेवालाल जी सहित देशभर के ख्यातनाम अन्य अंतरराष्ट्रीय कथावाचक व साधु संत शामिल होंगे। साथ ही पूरे वर्षभर 365 दिन प्रतिदिन भारत के महामहिम राष्ट्रपति महोदय, प्रधानमंत्री एवं भारत सरकार के मन्त्रिमण्डल सहित देश एवं प्रदेश ने भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश राज्य सहित सभी राज्यों के महामहिम राज्यपालों सहित जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक स्तर के अधिकारी मौजूद रहेंगे।
17 दिसम्बर को सुसनेर में होगी बैठक
मध्यप्रदेश शासन द्वारा सुसनेर तहसील में स्थापित एशिया के इस प्रथम गो अभ्यारण्य में सुसनेर सहित सम्पूर्ण आगर जिला मेजबान की भूमिका में अपनी महत्ववपूर्ण भूमिका निभाएगा उसके लिए आगामी 17 दिसम्बर 2023 को सायं 07 बजे नवीन बस स्टेण्ड के पास स्थित सरस्वती शिशु मन्दिर सुसनेर में होगी। इसमें नगर के सामाजिक, धार्मिक, आध्यात्मिक प्रवृत्ति के प्रबुद्धजन एवं गोभक्त कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।