सुसनेर। सीएम राइज स्कूल डग रोड़ में तीन दिवसीय योगा ब्रीथ एंड हैप्पीनेस का 3 दिवसीय कैंप का शुभारभ गुरूवार को किया गया।पहले दिन स्टूडेंट्स को विभिन्न योग क्रियाओं से योग शिक्षक ने रुबरू कराया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर प्राचार्य प्राचार्य नरेंद्र कुमार लोहार ने की।
नोडल शिक्षक अनिल शर्मा ने बताया कि आर्ट ऑफ लिविंग के योग शिविर का तीन दिवसीय कार्यक्रम की श्ुरूआत हो गई है। योग ट्रेनर ओंकारेश्वर आश्रम से भावना दीदी और स्वीटी दीदी द्वारा बच्चो को ध्यान और योग सिखाया साथ ही बच्चो को योग के बेसिक टिप्स भी दिए। साथ ही उन्हें योग करने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में छात्रों को भारतीय संस्कृति के अनुसार बचपन से संस्कार योग ध्यान और जीवन जीने की कला सीखने का तरीका भी बताया जाएगा। योग गुरुओं ने इस मौके पर स्टूडेंट्स से कहा कि आप स्वस्थ रहेंगे तो हर काम आसान होगा। वह अपने भविष्य में अपने साथ परिवार समाज और देश का नव निर्माण करने में अपनी जिम्मेदारी महसूस करें। एक मजबूत भारत के लिए बच्चों को बचपन से ही मानसिक बौद्धिक, शारीरिक और आध्यात्मिक रूप से मजबूत होना जरूरी है।
संस्था प्राचार्य नरेंद्र कुमार लोहार ने छात्रों को इसका लाभ अपने अध्ययन में उठाने की बात कही। शिविर में -100 बच्चे इसका लाभ उठाऐगे। बता दे कि प्रदेश सरकार के द्वारा पूरे मध्य प्रदेश के सीएम राइज सरकारी स्कूलों में शिविर आयोजित किए जा रहें हैं। योजना के अंतर्गत शिविर के बाद बच्चों के नियमित अभ्यास की भी व्यवस्था की जाएगी जिस से बच्चे अपने जीवन में योगा और ध्यान के माध्यम से बदलाव ला सकें। प्रथम दिन योग ध्यान से परिचय करवाया गया। आज दूसरे दिन एकाग्र रहने के प्रयायम करवाए जाएगे। अन्तिम दिन कल सुदर्शन क्रियां के बारे में बताया जाएगा। इस अवसर पर प्राचार्य नरेंद्र कुमार लोहार ,हरिओम सोलंकी ,पुनीत शुक्ला शशि जैन विक्रम लाल मालवीय पीरु लाल खटीक आनंद बक्शी अमित द्विवेदी हेमंत गुर्जर सलामुद्दीन मंसूरी श्रीमती रंजीत सोनगरा श्रीमती गार्गी आर्या सहित शिक्षक एवम् शाला के छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे। जानकारी शाला के शिक्षक एवं आर्ट ऑफ लिविंग के नोडल शिक्षक अनिल शर्मा ने दी।