Search
Close this search box.

November 17, 2024 11:42 am

Search
Close this search box.

आगर:-मोटराइज्ड ट्राईसाईकल पाकर खिले दिव्यांगजनो के चेहरे,
खुश होकर दिया धन्यवाद्, मनाया विश्व दिव्यांग दिवस

आगर मालवा, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग जिला आगर मालवा द्वारा विश्व दिव्यांग दिवस अंतर्गत सामर्थ्य प्रदर्शन कार्यक्रमों की श्रंखला में 14 दिसंबर 2023 को केंद्र सरकार की एडीप योजना अंतर्गत चयनित 6 दिव्यांगजनो को स्वीकृत बैटरी चलित मोटराइज्ड ट्राईसाईकल प्रदान की गई । इस अवसर पर अतिथि विधायक आगर श्री मधु गेहलोत, जनप्रतिनिधि श्री भेरू सिंह चौहान,जिला अध्यक्ष श्री चिंतामण राठौर, श्री ओम मालवीय, एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने चयनित दिव्यांग जनों को हेलमेट व पुष्प माला पहनाकर बैटरी चलित मोटराइज्ड ट्राईसाईकल प्रदान की।


कार्यक्रम का संचालन कर रहे सामाजिक न्याय विभाग शाखा प्रभारी निलेश झांसिया ने बताया कि भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग नई दिल्ली से स्वीकृति एवं एलिम्को से परीक्षण उपरांत उक्त उपकरण विभाग को कलेक्टर आगर मालवा की अनुशंसा उपरांत प्राप्त हुए थे।वर्तमान में केंद्र सरकार की नई नीति के तहत प्राप्त मोटराइज्ड ट्राईसाईकल बगैर अंशदान लिए निःशुल्क 80 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले पात्र दिव्यांग जनों को एडिप योजना के तहत उपलब्धता अनुसार प्रदाय की जाती है। मोटराइज्ड ट्राईसिकल पाकर दिव्यांग जनों ने प्रसन्न होकर केन्द्र सरकार एवं राज्य शासन तथा जिला प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।


सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया विश्व दिव्यांग दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम

गुरूवार को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर छावनी स्थित शसकीय स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अव्वल प्रतियोगियों को सम्मानित किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में कलेक्टर श्री राघवेन्द्रसिंह, विधायक श्री मधु गेहलोत, जिला अध्यक्ष श्री चिंतामन राठौर, श्री ओम मालवीय, श्री भेरूसिंह चौहान, श्री अशोक प्रजापत की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग बच्चों के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। इस दौरान दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित रांगोली, चेयर रेस, गायन प्रतियोगिता में अव्वल आने वाली प्रतिभाओं को अतिथियों के द्वारा मंच से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला परियोजना समन्वयक अनिल दामके द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। IED apc श्रीमती अल्पना विल्सन, समस्त mrc और जिला शिक्षा केंद्र के कर्मचारी उपस्थित रहे। संचालन रजनीश स्वर्णकार ने किया तथा आभार dpc अनिल दामके द्वारा माना

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!