Search
Close this search box.

November 17, 2024 9:26 am

Search
Close this search box.

गो अभ्यारण में होने वाले गो आराधना महोत्सव को लेकर 17 को शिशु मंदिर में होगी बैठक


सुसनेर। मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्थापित किये गए एशिया के प्रथम कामधेनु गो अभ्यारण्य सालरिया का संचालन विगत 01 जनवरी 2023 से लोक प्रसिद्ध गोसेवा केन्द्र श्री गोधाम पथमेड़ा के संस्थापक गो ऋषि स्वामी शरणानन्द जी महाराज के सानिध्य में संचालित में किया जा रहा है। मालवा की भूमि पर स्थापित एशिया के इस अभ्यारण्य में आगामी 08 अप्रैल 2024 से 09 अप्रैल 2025 तक चलने वाले वेदलक्ष्णा गो आराधना महामहोत्सव की तैयारीयो को लेकर प्रथम बैठक 17 दिसम्बर 2023 रविवार को सायंकाल 07 बजे सरस्वती शिशु मन्दिर नवीन बस स्टैण्ड के पास आयोजित की जाएगी। जिसमें गो पर्यावरण एवं अध्यात्म चेतना पद यात्रा के प्रणेता एवम श्री गोधाम महातीर्थ पथमेडा के राष्ट्रीय संयोजक गो कथा प्रोस्सता ग्वाल सन्त स्वामी गोपालानंद जी सरस्वती जी महाराज के पावन सानिध्य में होगी। इस बैठक में सुसनेर नगर के सभी धार्मिक, आध्यात्मिक, सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनों व महिला मंडल के प्रतिनिधि एवं प्रबुद्धजन भाग लेंगे।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!