Search
Close this search box.

November 17, 2024 5:33 am

Search
Close this search box.

सुसनेर: श्री रामजन्मभूमि के मुख्य आचार्य गो अभायरण्य में करेंगे वेदलक्षणा गो-आराधना महोत्सव का सहस्रचण्डी महायज्ञ

सुसनेर। आगर मालवा जिले की सुसनेर तहसील के ग्राम सालरिया में स्थित एशिया के प्रथम कामधेनु गो अभ्यारण्य में वर्ष 2024 में 9 से 18 अप्रेल तक होने वाले सहस्रचण्डी महायज्ञ के प्रधान आचार्य श्रीरामजन्मभूमि शिलापूजन अयोध्या के मुख्य आचार्य रहे पण्डित श्रीगङ्गाधरजी पाठक होंगे। मध्यप्रदेश शासन द्वारा संस्थापित इस गो-अभ्यारण्य में इसका संचालन करने वाले श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के संस्थापक परम श्रद्धेय स्वामी श्रीदत्तशरणानन्दजी महाराज के सान्निध्य में 08 अप्रेल 2024 से वर्ष पर्यन्त होने वाले वेदलक्षणा गो-आराधना महोत्सव के तहत सहस्रचण्डी महायज्ञ करेंगे। इसको लेकर अभ्यारण्य परिसर का निरीक्षण श्रीराममन्दिर अयोध्याजी के शिलापूजन के प्रमुख आचार्य ने किया है। (जो श्रीपथमेड़ा गोधाम महातीर्थ के मुख्य धर्माचार्य हैं) मूलत: मिथिलाधाम के रहने वाले वृन्दावनवासी पण्डित श्रीगङ्गाधरजी पाठक तथा गोपर्यावरण एवं अध्यात्मचेतना पदयात्रा में प्रणेता श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के राष्ट्रिय संयोजक, गोमहिमा प्रस्तोता ग्वालसन्त स्वामी श्रीगोपालानन्दजी महाराज ने गो-अभयारण्य परिसर में महायज्ञस्थल का निरीक्षण कर सम्पूर्ण महामहोत्सव के बारे में विचार-विमर्श किया।

ज्ञातव्य हो कि भगवान् श्रीराम के पावनधाम अयोध्या में बन रहे श्रीराममन्दिर शिलापूजन के समय आचार्य पण्डित श्रीगङ्गाधरजी पाठक ने भारत के यशस्वी प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी से भूमि शिलापूजन की दक्षिणा में गोहत्या बन्दी की माँग की थी, जो अभी तक नहीं मिली है। सभी सनातनियों को आशा के साथ विश्वास है कि अयोध्या में मूर्ति प्रतिष्ठा से पूर्व भगवान श्रीराम को सुरक्षित गोवंश का उपहार मिले। गो-अभ्यारण्य के महामहोत्सवों में सभी गोभक्तों का हार्दिक स्वागत।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!