आगर मालवा जिले के साथ ही प्रदेश की बड़ी खबरें देखने के लिए हमारी वेबसाइट को बेल आईकॉन बटन को दबाकर सब्सक्राइब करें, ताकि आप तक खबरों का नोटिफिकेशन पहुंचता रहे
सुसनेर- समीपस्थ ग्राम सलारिया में स्थित एशिया के प्रथम कामधेनु गो अभ्यारण में गो सवंर्धन व गो संरक्षण को लेकर 8 अप्रैल 2024 से 9 अप्रैल 2025 तक वेदलक्षणा गो आराधना महा महोत्सव का आयोजन होगा इसके निमित्त गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के राष्ट्रीय संयोजक परम पूज्य स्वामी गोपालानंद जी सरस्वती महाराज ने नवीन बस स्टैंड के समीप स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में समाजसेवियों की बैठक ली। इस दौरान यहां उन्होंने कहा कि इस आयोजन से पूर्व पूरे मध्यप्रदेश में लघु गोकथाओ का आयोजन होगा । इसके चलते 8 मार्च 2024 से नगर के श्री राम मंदिर धर्मशाला में पूज्य स्वामी गोपालानंद जी कृपा पात्र शिष्या साध्वी श्रद्धा गोपाल सरसवती जी के श्रीमुख से सप्त दिवसीय गो महिमा कथा का आयोजन होगा। जो 14 मार्च 2024 तक आयोजित होगी।
उन्होंने बेठक के दौरान नगर के सामाजिक, धार्मिक, आध्यात्मिक क्षेत्र में कार्य करने वाले प्रबुद्धजनों को संबोधित करते हुवे कहां कि आज समाज ने गोमाता को एक पशु के रूप में मानकर उसका तिरस्कार करना शुरू कर दिया है जबकि सतयुग, त्रेतायुग और द्वापर युग में देवता, ऋषि मुनियों ,वेद शास्त्रों ने गोमाता को श्रेष्ठ स्थान दिया है और इस कलिकाल में तो वैज्ञानिको ने भी गाय की महत्ता को स्वीकार किया है अर्थात केंसर जैसी असाध्य बीमारी भी गोमाता के गोमूत्र से ठीक हो रही है। स्वामी जी ने बताया कि मानव गंगाजल पीकर भी उसे गन्दे मूत्र के रूप में विसर्जित करता है जबकि भगवती गोमाता गन्दा जल पीकर के भी गंगाजल जैसा शुद्ध गोमूत्र हमें उपलब्ध करवाती है। हम भगवान कृष्ण को पूजते है और भगवान कृष्ण ने गोमाता को पूजा है अर्थात जिस गोमाता को स्वयं भगवान कृष्ण ने पूजा है, वह गोमाता आज दर दर भटक रही है और जहां जहां गोमाता के साथ अन्याय हुआ है, वहां वहां उसके बुरे परिणाम भुगतने पड़े है।
इसलिए भगवती गोमाता को पुनर्स्थापित करने की आवश्यकता है और मालवा क्षेत्र में तो मध्यप्रदेश शासन ने कामधेनु गो अभ्यारण्य के रूप में भगवती गोमाता का विशाल कार्य हो रहा है और उससे भी बड़ा सौभाग्य है कि सुसनेर तहसील क्षेत्र में गोमाता का यह पावन धाम विश्व के लोक प्रसिद्ध गोसेवा संस्थान श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के संस्थापक गोऋषि परम श्रद्धेय स्वामी दत्तशरणानन्द जी महाराज के पावन सानिध्य में संचालित हो रहा है और गोमाता की महत्ता और बढ़े इसके लिए आगामी 08अप्रैल 2024 से 09अप्रैल 2025 तक कामधेनु गो अभ्यारण्य सालरिया में एक वर्षीय वेदलक्ष्णा गो आराधना महामहोत्सव होने जा रहा है और इसी के तहत सुसनेर में भी गोकथा व अन्य प्रकार के आयोजन होंगे। बैठक में सुसनेर नगर के सभी सामाजिक, धार्मिक , आध्यात्मिक एवम महिला मंडल के प्रबुद्धजनों ने भाग लिया ।