स्वामी विवेकानंद कॉलेज के स्टाफ ने स्कूली बच्चो को कॉलेज की प्रवेश प्रक्रिया से कराया अवगत
सुसनेर। उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर शिक्षा सत्र-2024 -25 की प्रवेश प्रक्रिया के पूर्व कॉलेज चलो अभियान का शुभारंभ मंगलवार की दोपहर में सुसनेर के शासकीय महाविद्यालय के द्वारा कालेज चलो अभियान का शुभारंभ किया गया है। जिसके माध्यम से महाविद्यालय के क्षेत्राधिकार में आने वाले शासकीय एवं अशासकीय हायर सेकंडरी स्कूलों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों से संपर्क स्थापित कर महाविद्यालय में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से प्रवेश हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया।
प्राचार्य डॉ.जी.सी. गुप्ता के मार्गदर्शन में कॉलेज चलो अभियान के नोडल अधिकारी वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.आर.व्ही.गुप्ता के साथ सहायक प्राध्यापक रमेश जमरा, प्राध्यापिका आरती नागर, आकांक्षा श्रीवास्तव तथा पुनीत सक्सेना ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और सी.एम.राइस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुसनेर में अध्यनरत कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया, उपलब्ध सुविधाओं के साथ विभिन्न छात्रवृत्तियाँ, राष्ट्रीय सेवा योजना, क्रीडा गतिविधि तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 की विशेषताओं से अवगत कराते हुए महाविद्यालय में प्रवेश लेने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर कन्या विद्यालय के स्टाफ़ इंदुबाला भावसार, मेहताब सिंह अलावा, शाहिद खान तथा सी.एम.राइज प्रभारी प्राचार्य हरिओम सोलंकी भी मोजूद रहे।