Search
Close this search box.

November 15, 2024 1:32 am

Search
Close this search box.

PM मोदी व गृह मंत्री अमित शाह से मिले CM डॉ.मोहन यादव, आज तय हो सकते हैं कैबिनेट के चेहरे…

मालवा खबर ब्यूरो। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दिल्ली दौरे पर हैं। बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ उनकी बैठक हो सकती है। सीएम डॉ. मोहन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पीएमओ पहुंचे हैं।

बैठक में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश भी शामिल हो सकते हैं। शुक्रवार सुबह सीएम ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की। उनके बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।

बताया जा रहा है कि आज की इस संभावित बैठक में मंत्रिमंडल के सदस्यों की सूची को अंतिम रूप दिया जा सकता है। ऐसी संभावना है कि 23 दिसंबर को मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है। मंत्रिमंडल में पुराने चेहरों यानी मंत्री रह चुके नेताओं के बजाय नए चेहरों को तवज्जो मिल सकती है। तीन से पांच बार विधायक बनने के बाद भी मंत्री पद से चूके नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है।

सांसद से विधायक बने नेता बनेंगे मंत्री
सांसद रहते हुए विधानसभा का चुनाव जीतने वाले नेता मंत्री बनाए जा सकते हैं। नरेंद्र सिंह तोमर पहले ही विधानसभा के अध्यक्ष बनाए जा चुके हैं। अब प्रहलाद पटेल, राव उदय प्रताप सिंह, रीति पाठक, राकेश सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भी प्रदेश सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!