Search
Close this search box.

April 18, 2025 8:24 am

Search
Close this search box.

उज्जैन: मेवाड़ा भांबी समाज का परिचय सम्मेलन आयोजित, प्रदेशभर से शामिल हुए समाजजन

बाबा रामदेवजी के मंदिर निर्माण में भरपूर सहयोग देंगे- विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा
वरिष्ठजनों एवं विद्यार्थियों का किया सम्मान, समाजहित के विषयों पर हुई चर्चा

मालवा खबर@ राकेश बिकुन्दीया, उज्जैन। मेवाड़ा भांबी समाज सेवा समिति द्वारा वरिष्ठजनों व विद्यार्थियों का सम्मान समारोह एवं परिचय सम्मेलन का आयोजन पिपलीनाका स्थित विष्णु वाटिका पर किया जाएगा। सम्मेलन में मध्य प्रदेश से 2 हजार से अधिक समाजजन शामिल हुए। अध्यक्ष मोहन मेवाड़ा ने बताया कि सम्मेलन में प्रदेशभर के वरिष्ठ समाजजन शामिल हुए। सभी समाजजनों के बीच समाजहित के विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।

विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने कहा कि बाबा रामदेव जी का मंदिर महाकाल लोक विस्तारित कारण में जो आ रहा है उसके बाद बाबा के मंदिर के लिए आप कोई सी जमीन खरीदो मेरा उसमें पूरा सहयोग रहेगा। आपकी पूरी मदद शासन प्रशासन करेगा। पूर्व सभापति सोनू गहलोत ने कहा कि आप मंदिर का निर्माण करें। प्रशासन, हमारे मुख्यमंत्रीजी आपके साथ हैं। समाज भारतीय जनता पार्टी का सहयोग करता रहा वैसे ही हमारे मुख्यमंत्री जी भी मेवाड़ा समाज का बाबा रामदेव जी का मंदिर बनाने में भरपूर मदद करेंगे।

हातोद तहसील से पधारे नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रशेखर छाप ओला ने भी मेवाड़ा समाज का गौरव बढ़ाया। अतिथि के रूप में डॉ कृष्ण कुमार छापोला, प्रदेश अध्यक्ष मधु पटेल, नीमच जिले अध्यक्ष रमेश मेहरा, अध्यक्ष सुनील करेला, राजगढ़ जिला अध्यक्ष माखन सिंह तंवर, वार्ड 2 पार्षद हेमंत गहलोत, रतलाम जिला सचिव दिनेश आदि मौजूद रहे। इसके साथ ही विभिन्न समितियों का गठन भी किया गया। सम्मेलन में नरेन्द्र उज्जैनिया के भजनों ने समस्त समाजजनों को मोहित कर दिया।

सम्मेलन में समिति के उपाध्यक्ष हरिसिंह परिहार, सचिव इंदरसिंह राठौर, कोषाध्यक्ष रामप्रसाद गोयल, जयप्रकाश छापोला, ओमप्रकाश जोदावत, मोहनलाल खंडेला, बद्रीलाल हेरा, रतनलाल जावल, दशरथ जोदावत, प्रवीण मेघवाल, प्रकाश कुरवाड़िया, बाबूलाल हीरा, जितेन्द्रसिंह परमार, देवनारायण जयपाल, रामेश्वर चौहान महिला मण्डल से पुष्पाबाई पंवार, कलाबाई जावल उषाबाई थानवाल, राजुबाई मेवाड़ा धनीबाई गलोंड़िया, कुसुमबाई बिकोंदिया रेखाबाई पंवार, डिम्पलबाई गोयल प्रियंकाबाई गोयल, अंजूबाई गलोंड़िया रेखाबाई कुरवाड़िया, गौरीबाई सपनाबाई पाटवाल, उषाबाई हेरा कविताबाई कुरवाड़िया, रेखाबाई राजुबाई राठौर, सीमाबाई मकवाना पितमबाई जोदावत, ममता जोदावत रुकमणिबाई, आशाबाई जयपाल सुशीलाबाई नागोरिया, बेबीबाई, नवयुवक मण्डल से शिवम राजोरिया, गौतम राजोरिया पवन कुरवाड़िया, सतीश कुरवाड़िया कमलेश, रवि जोदावत, धर्मेन्द्र परिहार हर्षित गोयल, मोहित गोयल, दर्पण मेवाड़ा सनी मेवाड़ा, सोम पपरालिया, राजा गोरिया शीतल जोदावत, लखन गलोंड़िया रमेश भूर्राटा, रोहित परिहार, विक्की हेरा राजेश हेरा, प्रवीण जावल, राहुल पंवार गौरव पंवार, आशीष पंवार, विकास राठौर कालु राठौर, अज्जू राठौर, महेश फूलपत्थर आदर्श मेघवाल, प्रज्ञांश मेघवाल जितेन्द्र परमार, सतीश मेघवाल, जितेन्द्र पहाड़िया मनीष नागोरिया, त्रिलोक बिकोंदिया सहित समस्त मेवाड़ा भांबी समाजजन मौजूद रहे।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!