सुसनेर। आज सोमवार की दोपहर में पटवारी की परीक्षा में पास हो चुके अभ्यर्थियों ने पटवारी भर्ती प्रक्रिया पुनः शुरु करने एवं चयनित परीक्षार्थियों की नियुक्ति करने भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष चिंतामण राठौर को ज्ञापन सोपा है। दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि हम 8600 चयनित परीक्षार्थी और हमारा परिवार पिछले 6 महीने से अपनी नियुक्ति की राह देख रहे है। हमने बहुत कठिन परिश्रम से चयन सूची में जगह बनाई है। परंतु कथित पटवारी भर्ती गड़बड़ी के कारण तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायधीश राजेन्द्र कुमार वर्मा जी की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की गई थी, जिसकी अनुशंसाएं 31 अगस्त 2023 तक आनी थी। परंतु आज दिनांक तक हम इस जांच कमेटी की रिपोर्ट और हमारी नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं। हमने दर्जनों प्रयास किए कि, हमारी बात सरकार तक पहुँचे परंतु अभी तक हमारा विषय संज्ञान में नहीं लिया गया। ऐसे में हम मेहनत से चयनित बेहद अवसाद महसूस कर रहे हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि आप हमारी पीड़ा को समझेंगे और हमें 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर नियुक्ति देने की कृपा करेंगे। इस सम्बद्ध में जिलाध्यक्ष ने सीएम से चर्चा करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर आदीप जैन, कुलदीप यादव, संजय राठौर, जितेंद्र गुर्जर व भाजपा मंडल महामंत्री और पार्षद प्रदीप सोनी भी मौजूद रहे।