नलखेड़ा- नगर में स्थित रैन बसेरे में श्री श्री गौड़ ब्राह्मण समाज के द्वारा प्रतिवर्षण अनुसार इस वर्ष अभी भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जयंती बड़ी ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई कार्यक्रम के शुरुआत श्री श्री गौड़ ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष हरीश चौबे, समाज के वरिष्ठजन किशनलाल पाठक,रमेशचंद्र दुबे, ओमप्रकाश तिवारी,कैलाश पाठक,रमेश शर्मा के द्वारा माँ गायत्री देवी का पूजा अर्चन मंत्रोच्चारण पंडित प्रमोद शुक्ला द्वारा कराया गया व महामना की प्रतिमा पर वरिष्ठ जन द्वारा माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया तथा कार्यक्रम की शरुआत की गई।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम पंखुड़ी जोशी रुद्राक्ष शर्मा के द्वारा सरस्वती वंदना की गई तथा उसके पश्चात कार्यक्रम सांस्कृतिक रूप में तब्दील हुआ जहां समाज के नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गई जिसका समाज जनों ने उत्साह वर्धन किया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले प्रतिभाओं का महिला मंडल के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी दसवीं तथा 12वीं कक्षा में प्रावीण्य सूची में नाम अंकित करने वाले प्रतिभाओं का भी समाजजनों के द्वारा प्रमाण पत्र व श्री श्री गौड़ ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष हरीश चौबे के द्वारा मैडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समाज का वृतांत ललित पाठक के द्वारा प्रस्तुत किया गया, कार्यक्रम का संचालन समाज के वरिष्ठ नरेंद्र तिवारी के द्वारा किया गया एवं आभार व्यक्त लक्ष्मी नारायण शर्मा के द्वारा किया गया इस कड़ी में बड़ी संख्या में समाजजन एकत्रित हुआ।

