बडौद। आगर मालवा जिले के बड़ौद थाना क्षेत्र के ग्राम सांगाखेड़ी मार्ग पर रविवार रात्रि में एक गोवंश को चार आरोपियों के द्वारा पेड़ से बांधकर मारने और अमानवीय कृत्य से हुई गोवंश की मौत के मामले में आज प्रशासन द्वारा चारो आरोपियों के मकान के अवैध हिस्से तोड़ने की कार्यवाही की जा रही है, जेसीबी मशीन से रजाक खां पिता गनी मोहम्मद का मकान तोड़ा गया। वहीं अन्य आरोपियों के मकान का अवैध हिस्सा भी तोड़ा जा रहा है। घटना से गुस्साए हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने आगर मालवा जिला मुख्यालय के बड़ौद चौराहा सहित कानड़, सुसनेर, सोयत, बड़ौद और तनोड़िया में मुख्य मार्गों पर सांकेतिक चक्काजाम कर आरोपियों के तत्काल मकान तोड़ने की मांग की गई थी।
