आगर मालवा जिले के साथ ही प्रदेश की बड़ी खबरें देखने के लिए हमारी वेबसाइट को बेल आईकॉन बटन को दबाकर सब्सक्राइब करें, ताकि आप तक खबरों का नोटिफिकेशन पहुंचता रहे
सुसनेर। लम्बे समय से आगर जिले में रेल लाइन के लिये बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से पोस्टकार्ड सत्याग्रह अभियान चल रहा है। जिसमें समाजसेवी पीएम मोदी को पोस्टकार्ड भेजते हुए रेल लाइन की मांग कर रहे है। आज मंगलवार की सुबह इसी अभियान से सुसनेर के समाजसेवी भी जुड़े, प्रतिदिन योगाभ्यास करने वाले 50 से भी समाजसेवियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पोस्टकार्ड भेजते हुए आगर जिले को रेल की सौगात देने की मांग की। आपको बता दे की जिलें के उर्जावान रेलप्रेमीयो के द्वारा “उज्जैन से झालावाड़ व्हाया आगर नलखेड़ा सुसनेर सोयत रेलवे लाईन” जनजागरणं मंच भी बनाया गया है। इसमे शामिल समाजसेवीयो के द्वारा सोशल मीडिया लेकर धरातल पर आमजन को जागरूक कर अभियान से जुड़ने के लिये प्रेरित किया जा रहा है।

