सुसनेर। 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम की प्रतिमा की बाल रूप में प्राण प्रतिष्ठा होगी इसको लेकर पूरे देश भर में जन जागरण चल रहा है एक और जहां पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के द्वारा 1 जनवरी से घर-घर पीले चावल बांटकर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को अपने घरों पर देखने की अपील की जाएगी तो वही इसको लेकर नगर वासियों ने भी आज से जन जागरण शुरू कर दी है बुधवार की सुबह श्री राम मंदिर धर्मशाला से पूरे नगर में प्रभात फेरी निकाली गई।

जिसमें शामिल समाजसेवियो व नगरवासियों ने झांझ मजीरों की थाप पर रामधुन गाते हुए नगर वासियों को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर जागरूक किया प्रभातफेरी शुक्रवारिया बाजार, सराफा बाजार, इतवारिया बाजार, नरबदिया नाला से होते हुए पुनः श्री राम मंदिर प्रांगण पहुंची जहां पर प्रभात फेरी का समापन किया गया।

