आगर-मालवा, 28 दिसम्बर/वंचितों एवं अपेक्षितों को केन्द्र शासन की योजनाओं को समयबद्ध लाभ प्रदान करने हेतु जिले में 16 दिसम्बर से प्रारंभ हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा आगर-मालवा जिले की ग्राम पंचायतों एवं नगरीय क्षेत्रों में पहुंच रही है। यात्रा अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित कर सभी पात्र हितग्राहियों को केन्द्रीय योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है।
इसी तारतम्य में गुरुवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा विकास खण्ड सुसनेर की ग्राम पंचायत गणेशपुरा पहुंची, जहां जन-जागरूकता की गतिविधियॉं संचालित की गई तथा पात्र व्यक्तियों को लाभ देने हेतु विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर आवेदन प्राप्त किए।
योजनाओं में पूर्व से लाभान्वित हितग्राहियों ने अपने अनुभवों को साझा कर शासन की योजनाओ की प्रशंसा की। इस अवसर पर हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण भी किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष चिंतामन राठौर, पूर्व विधायकगण, सोयत के भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह गूंदलावदा, सहित पदाधिकारीगण, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका, आशा कार्यकर्ता आदि सभी विभागों के अधिकारीगण और हितग्राही एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।