सुसनेर। आगर मालवा जिले में दिनप्रतिदिन तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। इसके कारण नगर की सड़कों पर भटकती हुई बेसहारा गायो को कड़कड़ाती ठंड से बचाने के लिये विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के हर साल की तरह इस वर्ष भी राहत कार्यो की शुरुआत कर दी गई है। इसके तहत बीती देर रात्रि में गायो को गुड़ खिलाया गया साथ ही उनको ठंड से बचाने के लिये कुछ जगहों पर अलाव की व्यवस्था भी की। इस कार्य में संगठन के शुभम विश्वकर्मा, मोहन लोहार, राहुल गहलोत, शक्ति भाटी, महेश गुर्जर,अंकित टेलर, मयंक प्रजापत, शेरू कटारा व गजेंद्र जादमे का योगदान रहा।
आपको बता दें कि विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के इन गोसेवको के द्वारा नगर में घायल एवं बीमार गाय का उपचार भी लगातार कई वर्षों से किया जा रहा है गौ सेवा के क्षेत्र में शहर के ये युवा अनूठी मिसाल पेश कर रहे हैं।