Search
Close this search box.

November 15, 2024 1:42 am

Search
Close this search box.

सोयत में पुराने पेट्रोल पंप के समय 2 कारों के भिंड़त में 3 लोग घायल, झालावाड़ किया रेफर

गणेश सोनी सोयत। इंदौर कोटा नेशनल हाईवे पर पुराने पेट्रोल पंप के सामने स्विफ्ट डिजायर व फॉर्च्यूनर कार की आमने-सामने भिड़ित हो गई हादसा इतना भयानक था कि दोनों कार आपस में टकराने के बाद स्विफ्ट डिजायर घूम गई वहीं फॉर्च्यूनर कार नाले से नीचे गिर गई हादसे में स्विफ्ट कार में सवार दो व्यक्ति व सड़क किनारे खड़ा विकलांग भी हादसे की चपेट में आ गया सूचना मिलते ही पुलिस व 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची व घायलों को 108 के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टर मुकेश जाट द्वारा प्राथमिक उपचार कर झालावाड़ रेफर किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार स्विफ्ट डिजायर कार RJ26CB1124 मैं सवार होकर परिवार जन टोंक से उज्जैन महाकाल के दर्शन के लिए जा रहे थे तभी उज्जैन महाकाल के दर्शन कर लौट रहे फॉर्च्यूनर कारRJ47UB3333 नगर के पुराने पेट्रोल पंप के सामने आमने-सामने टकरा गई हादसे में स्विफ्ट कार में सवार माधुरी पति महेंद्र उम्र 58 वर्ष निवासी टोंक व ड्राइवर राकेश पिता दुर्गा लाल सेन उम्र 42 वर्ष निवासी टोंक दोनों घायल हो गए वहीं सड़क किनारे तीन पहिया साइकिल पर सवार होकर खड़ा मांगीलाल पिता नानुराम प्रजापति उम्र 45 वर्ष सोयत कला हाथ से की चपेट में आ गया जिससे वह गंभीर घायल हो गया घायलों को नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद झालावाड़ रेफर किया गया।

सोयत कला नगर में नहीं बना सर्विस रोड आए दिन हो रहे हादसे

उज्जैन से चवली नेशनल हाईवे पर लगभग सभी शहरी एवं ग्रामीण एरिया में सर्विस रोड बनाया गया पर सोयत कला नगर एवं सालिया खेड़ी में अभी तक सर्विस रोड नहीं बनाया गया है इसके चलते हादसे घटित हो रहे हैं घटित हादसे को नगर वासियों ने सर्विस रोड ना होने का कारण बताया है सर्विस रोड को लेकर कहीं बार सोशल मीडिया पर नगर वासियों ने टीका टिप्पणी की है और सर्विस रोड बनाने की बात कही है पर जिम्मेदारों द्वारा ईस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया वही हादसे के बाद भी सोशल मीडिया पर सर्विस रोड को लेकर प्रतिक्रिया देखने को मिली हम आपको बता दे कि विगत दिनों पहले भी सुसनेर में हादसा घटित हुआ था जिसमें एक ड्राइवर की जलकर मौत हो गई थी ऐसे में सोयत कला के नगर वासियों ने भी सोशल मीडिया पर टिप्पणी करते हुए लिखा गया कि सोयत कला में भी सुसनेर जैसे बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं वही सालिया खेड़ी में भी चार से पांच हादसे घटित हो गए हैं और जो नाले बनाए गए थे वह भी दो बार ट्रक और ट्रैक्टर पिक अप पलट जाने से पूरी तरह टूट गए हैं पर फिर भी आज तक जिम्मेदार द्वारा ध्यान नहीं दिया गया आखिर क्यों नगर सोयत कला और ग्राम सालिया खेड़ी में सर्विस रोड नहीं बना यह नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है देखना दिलचस्प होगा कि क्या सर्विस रोड बनेगा या फिर ऐसे ही आए दिन हादसे घटित होते रहेंगे और कोई मां अपने बेटे को कोई पत्नी अपने पति को कोई बहन अपने भाई को खोती रहेगी

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!