पिछले दिनों गुराडिया में बिजली के तारों में उलझ कर हुई थी वानरराज की मृत्यु
डोंगरगांव- शंकर कारपेंटर @ मालवा खबर। आगर मालवा जिले के सुसनेर विकासखंड के ग्राम गुराडिया सोयत में वानर रात की मृत्यु होने पर ग्रामीणों ने दशा कर्म की क्रिया करते हुए 25 युवकों के द्वारा मुंडन करवाया गया एवं ब्रह्म भोज का आयोजन कर 2000 लोगों को भोजन कराते हुए एक नई पहल की शुरुआत की है।
समीपस्थ ग्राम गुराडिया सोयत में पिछले दिनों बिजली के खंभे से चिपक कर एक वानर राज की मृत्यु हो गई थी। जिनका हिंदू रीतिरिवाज के माध्यम से अंतिम संस्कार किया गया तथा तीन दिन बाद उठवाना, अस्ति उत्सर्जन का कार्यक्रम चंद्रभागा नदी झालरापाटन में किया। दशा कर्म के रूप में श्री शनि घाट पर घाटे का तथा गांव के 25 नवयुवकों द्वारा वानर राज को अपने सिर के बाल दान करते हुए मुंडन करवाया गया और 29 दिसंबर शुक्रवार को कपड़ा प्रथा का आयोजन ( टीका ) कर शनि मंदिर पर विशाल भंडारा का आयोजन किया।
जिसमें किशनपुरा, बराई, चवली, आसोंदिया, पीपलियाखेड़ा आदि ग्रामों के लोगो ने भंडारे में भोजन ग्रहण किया। कार्यक्रम में दुर्गलाल दांगी, श्याम लोहार, गोरधन दांगी बजरंग दांगी, लालचंद दांगी, सुरेश दांगी, इंदर गुजर, अविनाश दांगी,,भोला सेन,,मनोहर प्रजापत,,रामनारायण दांगी,घनस्याम शर्मा, भेरूलाल दांगी भेरूलाल जी पुजारी, पटेल श्यामलाल दांगी, बजरंग दांगी, महेश, कैलाश दांगी, रामगोपाल दांगी एवं समस्त ग्राम वासियों की उपस्थिति अध्यापक कैलाश दांगी ने बताया कि वानरराज के दाह संस्कार से लेकर भजन संध्या एवं पगड़ी कार्यक्रम के बाद रसोई का कार्यक्रम रखा गया जिसमें में लगभग 2000 लोगो ने भाग लिया तथा इस कार्यक्रम के लिए लगभग ₹60000 खर्च हुए इस खर्च को सभी युवाओं ने अपनी स्वेच्छा से देकर भरपूर सहयोग किया गया।