Search
Close this search box.

November 14, 2024 11:03 pm

Search
Close this search box.

PM Modi Ayodhya Visit : पीएम मोदी बोले- 22 जनवरी को अपने घरों में जलाएं श्रीराम ज्योति, 23 तारीख के बाद आएं अयोध्या

PM Modi Ayodhya: पीएम मोदी बोले-पूरी दुनिया को 22 जनवरी का इंतजार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज पूरी दुनिया उत्सुकता के साथ 22 जनवरी के ऐतिहासिक क्षण का इंतजार कर रही है। ऐसे में आयोध्यावासियों में अति-उत्साह स्वाभाविक है। भारत की मिट्टी के कण-कण और भारत के जन-जन का मैं पुजारी हूं। मैं भी आपकी तरह ही उत्सुक हूं।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे अयोध्या धाम का उद्घाटन किया। इसके साथ 15,700 करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। इस वक्त वह जनसभा को सम्बोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज पू दुनिया बड़ी उत्सुकता से 22 जनवरी के ऐतिहासिक क्षण का इंतजार कर रही है। पीएम ने कहा कि मैं भी उस क्षण को लेकर उतना ही उत्सुक हूं। हवाई अड्डे के पहले चरण को 1450 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 6500 वर्गमीटर होगा, जो सालाना लगभग 10 लाख यात्रियों की सेवा के लिए सुसज्जित होगा। इसके पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्याधाम जंक्शन का उद्घाटन किया। इसके पहले आठ किलोमीटर रोड शो के दौरान लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने छह वंदेभारत दो अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया। अयोध्या जंक्शन के उद्घाटन के बाद पीएम वाल्मीकी एयरपोर्ट के लिए निकले।

रास्ते में वह उज्जवला और आवास योजना की लाभार्थी मीरा के घर पहुंचे। उन्होंने वहां चाय पी। इस दौरान उन्होंने मीरा से कहा कि चाय थोड़ी मीठी हो गई है। प्रधानमंत्री ने वाल्मीकि एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ ही आज 15,700 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया।पीएम ने पुनर्विकसित अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन राष्ट्र को समर्पित किया। साथ ही श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली, अमृतसर-नई दिल्ली, कोयम्बटूर-बेंगलुरु, मंगलूरु-मडगांव, जालना- मुंबई एवं अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल के बीच 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के साथ ही अयोध्या-दरभंगा एवं मालदा टाउन-बेंगलुरु के बीच 2 अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी ने इसके बाद बाद एक जनसभा को संबोधित किया। अयोध्या की धरती से भारत के लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सभी से 22 जनवरी की शाम को श्रीराम ज्योति जलाने की अपील की। पीएम मोदी ने कहा, 23 तारीख के बाद अपनी सुविधा अनुसार अयोध्या जरूर आएं।

सीएम योगी बोले-खत्म होने जा रहा 500 साल का इंतजार

इस मौके पर पीएम मोदी का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से प्रभु श्री राम अपने मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं। 500 सालों का इंतजार खत्म होने जा रहा है। प्रभु के आगमन के पहले प्रधानमंत्री का संकल्प था कि अयोध्या को दुनिया की सुंदरतम नगरी के रूप में स्थापित करेंगे। आज जिस भव्यता के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत अयोध्या वासियों ने किया है, ये एक नए भारत की नई अयोध्या के दर्शन हम सभी को कराता है।”

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!