आगर। छावनी पंचवटी कालोनी में निवासरत इंजीनियर एस एन मेवाड़े को 29 वर्ष की उत्कृष्ट सेवाओं के बाद 31 दिसंबर को पर जल संसाधन विभाग में पदस्थ प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी की अधिवार्षिक सेवा निवृत्ति के अवसर पर भाव भीनी विदाई समारोह का आयोजन मोंटो होटल आगर पर किया गया।
इस समारोह में विभाग के कर्मचारियों के अलावा श्री मेवाडे के परिजन तथा मित्र मंडल भी उपस्थित था ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सी एस चरावंडे एवं अनमोल टोप्पो अनुविभागीय अधिकारी आगर ने श्री मेवाडा द्वारा की गई अनुशासित ढंग से की गई सेवाओं का उल्लेख विस्तार से किया। मुख्य वक्ता डॉ दशरथ मसानिया ने अपने वक्तव्य में कविता के रूप में श्री मेवाडा की भूरी भूरी प्रशंसा की । कार्यक्रम का संचालन अंजलि मेवाडा तथा आभार दयाराम मालवीय ने किया।समापन सामूहिक भोज के बाद किया गया।