सुसनेर। बुधवार को नगर के पुराने तहसील कार्यालय परिसर में श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी समिति के द्वारा अन्नकुट महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुंदरकांड का भी आयोजन हुआ जिसमें भजनों के माध्यम से राम भक्ति का गुणगान किया। यहां हनुमानजी का आकर्षक श्रृंगार कर महाआरती की गई। उसके बाद प्रसादी का भोग लगाकर के अन्नकुट महोत्सव का शुभारंभ किया गया जिसमें बड़ी सँख्या में श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण कर धर्मलाभ अर्जन किया। यहा आने वाले श्रद्धालुओं के द्वारा दान दक्षिणा भी दी गई।

