उज्जैन। उज्जैन में इस वर्ष विकास का नया अध्याय लिखने को पांच हजार करोड़ रुपये के प्रस्ताव तैयार किए हैं। इनमें नए आवासीय एवं व्यावसायिक क्षेत्रों का विकास करने, शिप्रा रिवर फ्रंट डेवलप करने, 24 हजार मीटर लंबे घाटों का निर्माण, शहर में 116 सिटी बसों का संचालन करने, दताना हवाई पट्टी, सीवेज प्रणाली सहित प्रमुख मदिरों, पर्यटन स्थलों, सप्त सागरों, सड़कों का विकास कार्य करने जैसी कई योजनाएं शामिल हैं।
दावा है कि सिंहस्थ-2028 को ध्यान में रख इन प्रस्तावों के अमल में आने से उज्जैन विकास का नया अध्याय लिखेगा। सारे प्रस्ताव चार साल बाद 2028 में लगने वाले महाकुंभ को ध्यान में रख तैयार किए गए हैं। प्रशासन ने महाकुंभ में 30 करोड़ लोगों के आने का अनुमान जताया है। पिछले सिंहस्थ में आठ करोड़ लोगों के आने का दावा किया था। तब साढ़े चार हजार करोड़ रुपये खर्चे थे। इस बार भी स्वच्छ, सुरक्षित और बेहतर सार्वजनिक सुविधा उपलब्ध कराने को सरकार संकल्पित है।