सुसनेर। अयोध्या श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर आज शनिवार की शाम को विश्व हिंदू परिषद- बजरंग दल व दुर्गा वाहिनी तथा मातृशक्ति के द्वारा अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश की कलश की शोभायात्रा निकाली गई।
जो श्री खेड़ापति हनुमान मठ मन्दिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई डाक बंगला रोड सिंचाई विभाग स्थित मनकामनेश्वर महादेव मंदिर पहुंची जहा अक्षत कलश का पूजन कर प्रसादी का वितरण किया गया।
इस यात्रा में प्रखंड संयोजिका गायत्री कानुडिया, विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष भरत भावसार के अलावा बड़ी संख्या में मातृशक्ति व दुर्गा वाहिनी की बहने और विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।