इंदौर। सेवा भारती के #रामोत्सव कार्यक्रम में परम रामभक्त और राम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन की प्रमुख पूज्य दीदी मां की ओजस्वी वाणी ने हर एक को भाव विभोर कर दिया। दीदी मां ने हर इंदौर वासी के मन की अयोध्या में श्री रामलला को विराजित कर दिया।
वात्सल्य की प्रतिमूर्ति करुणामयी दीदी माँ के रामन्दिर संघर्ष की भूमि इंदौर भी रहीं है। इंदौर में अपनी गिरफ्तारी के उन संघर्ष वाले क्षण को याद करते हुए दीदी माँ भावुक हो गई। रामलला के प्रतिस्थापन से आल्हादित दीदी माँ ने अपने भावों से भरे उद्बोधन में प्रभु श्री राम की अनुभूति कराई और 500 वर्षों के संघर्ष को स्मरण करते हुए दर्शकों के नेत्र कई बार सजल भी किये।
आज के दीदी माँ के उद्बोधन का वर्णन करना असम्भव हैं ये उद्बोधन अनुभूत ही किया जा सकता है।