सुसनेर। स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय सुसनेर में प्राचार्य डॉ. जी.सी. गुप्ता के मार्गदर्शन में उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तथा ई.एल. सी. क्लब के संयुक्त तत्वावधान में 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी, 2024 के उपलक्ष्य में “वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरुर डालेंगे हम” विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र-छात्राओं में मतदान के प्रति जागरूकता उत्पन्न कर परिवार,समाज तथा अन्य नागरिको को अपने मत की महत्ता से अवगत कराना है, जिससे देश के लोकतंत्र को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सके। प्रतियोगिता में अनिता कुमारी दाँगी प्रथम, ऋतिक भिलाला द्वितीय तथा काशवी खान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उक्त तीनों प्रतिभागी जिला स्तर पर सहभागिता करेंगे। प्रतियोगिता स्वीप नोडल अधिकारी राजकमल नर्गेश के संयोजन में हुई।