सुसनेर। पूरे देश के रामभक्तो की तपस्या व कारसेवको के बलिदान का फल 22 जनवरी को मिलने जा रहा है। इस दिन अयोध्या में भगवान श्रीराम अपने बाल रूप में दिव्य मंदिर में विराजमान होने वाले है। इसको लेकर पूरा देश रामभक्ति में डूबा नजर हा रहा है। इसी कडी में बुधवार को समीपस्थ ग्राम सिरपोई से 2 युवा सायकल से अयोध्या के लिए रवाना हुएं है। जब ग्रामवासियों को पता लगा की उनके गांव के कमल सेन और महेश राठौर अयोध्या श्रीराम लाल के दर्शन करने के लिए जा रहे है तो उन्होने गांव के मंदिर के बाहर दोनो का फूलमालाओ से जोरदार स्वागत किया उसके बाद पूरे गांव में जूलूस निकालकर के उन्है अयोध्या के लिए रवाना किया।
एक और जहां अनेको जगहो से धार्मिक वस्तुएं घंटा, प्रसाद, अगरबत्ती विशाल रूप में रामभक्तो के द्वारा अयोध्या भेजी जा रही है तो वही हमारे सुसनेर प्रखंड में भी अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर अक्षत कलश यात्राएं निकालकर के घर-घर पीले चांवल वितरित कर निमंत्रण दिया जा रहा है। इस अवसर पर बडी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। आपको बता दे की 750 किलोमीटर की दूरी तय करके यह दोनो रामभक्त करीब 15 जनवरी को अयोध्या पहुचेंगे जहां पर रामलाल के दर्शन कर क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना करेंगे।