सुसनेर। आज बुधवार की दोपहर में 2 बजे मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल से सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश के साथ ही सुसनेर नगरीय निकाय की भी 3 हजार लाडली बहनों के खाते में 1250 रुपये के मान से राशि डाली। इसके चलते डॉक बंगला रॉड पर स्थित नगर परिषद कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित कर लाडली बहनों को सम्मानित कर उन्हें लाइव प्रसारण भी दिखाया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक राणा विक्रमसिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष सजनसिंह कलारिया, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राहुल सिसोदिया, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जैन खुपवाला व पार्षदगण मौजूद रहे।
इस अवसर पर कार्यक्रम में भाजपा मंडल उपाध्यक्ष दिलीप जैन सारँगयाखेड़ी, पूर्व भाजपा सहकारिता मण्डल अध्यक्ष विष्णु भावसार, पार्षद टोनी शेख, राकेश क़ानूडिया, नईम अहमद मेव, सांसद प्रतिनिधि मुकेश हरदेनिया, पार्षद प्रतिनिधि जितेंद्र सांवला, पवन शर्मा, अर्जुन जादमे, ईश्वरसिंह कांवल, युगलकिशोर परमार एवं सीएमओ ओपी नागर सहित नगर परिषद के कर्मचारीसहित, नगर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं पन्द्रह ही वार्डो की लाडली बहना योजना की हितग्राही मौजूद उपस्थित रहे।