सुसनेर। गुरुवार को हिंदी दिवस के अवसर पर विकास खण्ड सुसनेर के समीपस्थ शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय खेरिया में हिंदी पर कार्यक्रम का आयोजन शासन निर्देशानुसार किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जिसके पश्चात हिंदी पर आधारित कविता वाचन, सांस्कृतिक कार्यक्रम हिंदी है हम पर प्रस्तुति दी गई। जिसमे बच्चो ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन कैलाश दांगी द्वारा किया गया। इस अवसर पर शिक्षक भेरूलाल ओसारा द्वारा हिंदी भाषा की विशेषता पर प्रकाश डाला गया। शिक्षक भूपेंद्र झाला द्वारा हिंदी पर आधारित कविता का वाचन किया गया। शिक्षक त्रिलोकचंद पाटीदार द्वारा निपर्ण भारत अंतर्गत बुनियादी साक्षरता पर बच्चो से चर्चा की गई। इस अवसर पर शिक्षिका श्रीमती निर्मला जैन, श्रीमती रीना दांगी, सुश्री रीना कुमारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं शाला के समस्त बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम समाप्ति पर आभार अतिथि शिक्षक विनोद कारपेंटर द्वारा माना गया।