विश्व बैंक द्वारा स्वीकृत राशि से बन रहा है पार्क
सुसनेर। बडौद रोड पर स्थित ग्राम उमरीया में 1800 हैक्टेयर भूमि पर विश्व बैंक के द्वारा स्वीकृत की गई राशि से 350 मेगावाट के सौलर ऊर्जा पार्क का निर्माण चल रहा है जो अंतिम चरण में है जल्द ही इसका कार्य पूर्ण होगा। इस सौलर ऊर्जा पार्क के लिए बिजली ग्रीड का निर्माण कर रही अशोका बिल्डकॉन लिमिटेड के सिनीयर इंजीनियर राधेकृष्ण चौधरी ने बताया की उनकी कम्पनी के द्वारा 40 करोड की लागत से इस ग्रीड का निर्माण किया जा रहा है। जो एक सप्ताह से 15 दिन की अवधि में पूरा हो जाएगा। साढे 350 मेगावाट के इस सौलर ऊर्जा पार्क के लिए 1800 हैक्टैयर भूमि अधिग्रहित की गई थी इसमें से 90 प्रतिशत भूमि शासकीय है तथा सुसनेर बडौद मार्ग से लगी हुई है। इस पार्क के लिए मात्र 10 प्रतिशत निजी भूमि अधिग्रहित की गई है। इस क्षेत्र में तापमान अधिक होने की वजह से इस जगह का चयन किया गया है। पुरे मध्यप्रदेश में उनकी कम्पनी 8 जगहों पर इस तरह के ग्रीड का निर्माण कर रही है। उमरीया के इस पार्क का निर्माण पूरा होने के बाद सौर ऊर्जा से जो बिजली पैदा होगी उसे अन्य बिजली लाइनो के जरीए शाजापुर जिलें के लाडवन बिजली ग्रीड में भेजा जाएगा। जहां 400 मेगावाट का बिजली ग्रीड शासन तैयार करवाया जा रहा है। वहां से यह बिजली भोपाल भेजी जाएगी जहां से शासन इस बिजली का उपयोग करेगा। उसमें से यह पांचवा है। इस सोलर पार्क के लिए सौर ऊर्जा प्लेटे लगाने का काम नोएडा की ओटू नामक कम्पनी कर रही है। इस कम्पनी के द्वारा प्लेटे कसवाने, चोकीदारी का कार्य सहित अन्य कार्यो को करवाने में मजूदरो का शोषण किया जा रहा है। इसकी कई शिकायते भी सामने आई है।