उज्जैन। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तारीख बेहद नज़दीक आ चुकी है. मंदिर के उद्घाटन को लेकर भारत के साथ-साथ दूसरे देशों से भी चीजें भेजी जा रही हैं. इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ऐलान किया है कि महाकाल की नगरी उज्जैन से 5 लाख लड्डू अयोध्या भेजे जाएंगे। इन्हें प्रसाद के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा. सीएम मोहन यादव ने कहा, ‘आज जो राम मंदिर बन रहा है, वह 17 साल पुराना भगवान राम और अयोध्या का प्रसंग है. हम तो सौभाग्यशाली हैं जो उस दृश्य को देखेंगे, जिसमें अयोध्या बुला रही है और भक्त जा रहे हैं.’ मोहन यादव से पूछा गया कि क्या वह भी 22 तारीख को अयोध्या जाने वाले हैं. इस पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अलग-अलग राज्यों को उद्घाटन के बाद की तारीखें दी हैं. उनके साथ ही हम जाएंगे.