180 सीटर विमान उतरने की क्षमता का एअरपोर्ट बनेगा, एयरपोर्ट बनाने को जमीन देखने आए विमानन आयुक्त
उज्जैन में एयरपोर्ट बनाने के लिए जमीन देखने विमानन विभाग के आयुक्त चंद्रमौली शुक्ला आए। उन्होंने देवास रोड़ स्थित दताना हवाई पट्टी का निरीक्षण किया। यहां 180 बैठक क्षमता वाले विमानों की लैंडिंग के हिसाब से पांच रनवे वाला एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव राजस्व और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से मांगा। कहा कि प्रस्ताव आगामी प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में रखेंगे। उज्जैन में एयरपोर्ट बनने से उज्जैन की अर्थव्यवस्था में उछाल आएगा। यात्रियों को काफी सुविधा होगी।उज्जैन में बढ़ते पर्यटन को ध्यान मे रख मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यहां एयरपोर्ट बनाने को प्रस्तावित परियोजना में तेजी लाने को कहा है। इसी कड़ी में जमीन देखी है। एयरपोर्ट बनाने के लिए कितनी जमीन की आवश्यकता होगी, जमीन अधिग्रहित करने और बुनियादी सुविधाओं का निर्माण करने पर कितनी राशि खर्च होगी, इसका प्रस्ताव राजस्व और लोक निर्माण विभाग के अफसरों से मांगा है।