नलखेड़ा में स्थित विश्व प्रसिद्ध सिद्ध पीठ मां बगलामुखी मंदिर के पंडितों के द्वारा मंदिर में चल रही अनियमितताओं को लेकर नलखेड़ा के नायब तहसीलदार को ज्ञापन सोपा गया जिसमें मांग की गई मंदिर के पिछे स्थित यज्ञ शाला का परिसर काफी छोटा है तथा उंचाई भी कम होने से हवन के समय होने वाला धुँआ पर्याप्त मात्रा में बाहर नही निकल पाता है, जिसके लिये यज्ञशाला की उचाई बड़ाकर के इसका विस्तरीकरण किया जाए तथा ब्राह्मण पंडीतो के लिये सुलभ काम्प्लेक्स बनाने व पेयजल की व्यवस्था किये जाने तथा हवन पूजन की सामग्री के लिये सामान पेटी रखवाए जाने की मांग की है।