Search
Close this search box.

November 15, 2024 1:28 am

Search
Close this search box.

सुसनेर: श्रीराम के जयकारो के साथ निकाली सायंकालीन फेरी, ढोलक की थाप और झांझ मजीरो की मधूर धून पर थिकरे श्रृद्धालु

यहां क्लिक करके देखें पूरा वीडियो

मालवा खबर @ राकेश बिकुन्दीया, सुसनेर।

अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर बुधवार की शाम को सकल हिन्दू समाज के द्वारा नगर के श्रीराम मंदिर धर्मशाला प्रांगण से पूरे नगर में सायंकालानी फेरी निकाली गई। इस फेरी में ढोलक की थाप और झांझ मजिरों की मधुर धून पर श्रीराम के जयकारो के साथ श्रृद्धालु थिरकते हुएं नजर आए। किसी के हाथ में धर्म ध्वजा तो किसी के हाथ में मजीरो की ध्वनि और सभी के मुख से एक स्वर में गुंजते हुएं श्रीराम के भजन सभी को मंत्र मुग्ध कर रहे थे। मानो ऐसा लग रहा हो की हमारा शहर भी अयोध्या बन गया हो। शाम को साढे 5 बजे सुसनेर नगर की केशव बस्ती और माधव बस्ती की प्रभातफेरीयो के श्रृद्धालुओ का एकत्रित किया गया। यहां से दोनो बस्तियों के श्रृद्धालुओ की सायंकालीन फेरी की शुरूआत की गई।

जो नगर के नरबदिया नाला, इतवारीया बाजार, सराफा बाजार, शुक्रवारीया बाजार, हाथी दरवाजा, पुराना बस स्टेंड, पांच पुलिया, सांई तिराहा, डाक बंगला रोड से होते हुएं सोयत रोड स्थित श्री चिंताहरण हनुमान मंदिर पहुंची जहां पर फेरी का समापन किया गया।

स्मरण रहे की 22 जनवरी को अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में निर्माणाधीन भव्य, आलोकीक और दिव्य मंदिर में भगवान रामलला की बाल स्वरूप में प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस महोत्सव की शुरूआत भी अयोध्या में हो चुकी है। इसके निमित्त कई दिनो से हिन्दु संगठनो के द्वारा पूरे नगर को दो बस्तियों व इन बस्तियों को भी मोहल्लो में विभाजित कर प्रभातफेरीया निकाली जा रही है।

बुधवार को सकल हिन्दु समाज की तय योजनानुसार दोनो प्रभातफेरीयो का मिलन किया गया और सायंकालीन फेरी निकालकर राम भक्ति का संदेश दिया गया। हजारो की संख्या में श्रृद्धालुओ ने इस सायंकालीन फेरी में शामिल होकर धर्मलाभ अर्जन किया। इस दोरान सुरक्षा के मद्देनजर थाना प्रभारी अनिल कुमार मालवीय भी बडी संख्या में पुलिस बल के साथ तैनात रहे।


21 जनवरी को निकलेगी भव्य शोभायात्रा
सकल हिन्दु समाज के तत्वाधान में अयोध्या श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर भव्य शौभायात्रा भी निकाली जाएगी। इस दिन दोपहर 1 बजे पुलिस कालोनी स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर से शौभायात्रा की शुरूआत की जाएगी। जिसमें गाजे-बाजे, ढोल नगाडे व आकर्षक झांकीया भी शामिल रहेंगी। इसको लेकर भी घर-घर सम्पर्क किया जाकर अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की जा रही है।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!