सुसनेर। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर में प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के शुभ अवसर पर सकल दिगम्बर जैन समाज द्वारा गुरुवार को नगर में श्री राम संकीर्तन यात्रा निकाली जाएगी। समाज के अशोक जैन मामा ने बताया कि जन जन के आराध्य भगवान श्री राम जैन धर्मावलंबियों के आराध्य है। अयोध्या जैन तीर्थंकरो की भी जन्म स्थली है। अयोध्या में मन्दिर निर्माण में जैन बंधुओ की अहम भूमिका रही है। आज इस महोत्सव में जैन समाज भी अतिउत्साह के साथ सहभागी है। इस महोत्सव के जन जागरण के लिए गुरुवार को नगर में श्री राम संकीर्तन यात्रा निकाली जा रही है। जिसकी शुरुआत सुबह 8 बजे इतवारिया बाजार से होगी जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए नेशनल हाईवे स्थित त्रिमूर्ति मन्दिर पहुँचेगी। जहाँ यात्रा का समापन होगा। इस अवसर पर जैन युवा संगठन के द्वारा स्वल्पाहार की व्यवस्था भी रहेंगी
