सुसनेर। स्वामी विवेकानन्द शासकीय महाविद्यालय सुसनेर के युवा उत्सव प्रभारी सहायक प्राध्यापक रमेश जमरा ने कहा कि मध्य प्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग, भोपाल द्वारा जारी युवा उत्सव कार्यक्रम की समय सारिणी अनुसार प्रति वर्ष महाविद्यालय, जिला, विश्वविद्यालय तथा राज्य स्तर पर युवा उत्सव के अंतर्गत कुल 22 विधाओं में प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाती हैं | जिसका मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में सांस्कृतिक एवं साहित्यिक विधाओं में रुचि जाग्रत करना तथा इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवा वर्ग साहित्य एवं संस्कृति की अनवरत चल रही धरोहर को अक्षुण्ण बनाए रखने में महती भूमिका का निर्वाहन कर सके | इसी परिप्रेक्ष्य में प्रत्येक वर्ष की भाँति महाविद्यालय तथा जिला स्तरीय युवा उत्सव में चयनित प्रतिभागी दिनांक 18 जनवरी 2024 को विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में आयोजित युवा उत्सव अंतर्गत वाद विवाद (पक्ष) अनिता कुमारी दाँगी पिता श्री शिवलाल दाँगी,(विपक्ष)में स्वानिक्षी जैन पिता श्री राजेश जैन तथा श्रीराम सेन पिता श्री देवीलाल सेन पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में आगर मालवा जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे | कॉलेज प्राचार्य डॉ.जी.सी.गुप्ता,समस्त स्टाफ सदस्य तथा सहपाठियो ने उक्त तीनो प्रतिभागियो को आत्मीय शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की | दल प्रभारी डॉ.रेखा चन्द्रपाल के साथ सहभागिता हेतु उज्जैन प्रस्थान करेंगे |
