सुसनेर। नगर के सामाजिक कार्यकर्ता विष्णु भावसार एवं पूर्व पार्षद आशा भावसार की बेटी टीवी एक्ट्रेस स्नेहा भावसार अब जल्द ही दंगल चैनल की प्रसिद्ध टीवी सीरियल सासुजी तूने मेरी कदर ना जानी में पवित्रा के रोल में दिखाई देंगी। इसके पूर्व सुसनेर की बेटी स्नेहा भावसार स्टार प्लस के नम्बर वन शौ गुम है किसी के प्यार में, इश्कबाज सहित अनेकों सीरियल में अपनी दमदार एक्टिंग के कारण दर्शकों के दिलो में अपने टेलेंड की छाप छोड़कर नगर का नाम रोशन कर चुकी है। वही हाल ही महाराष्ट्र सरकार के पिल्लर अवार्ड एवं आइकॉनिक इंटरनेशनल अवार्ड से भी स्वर्गीय लता मंगेशकर की बहन उषा मंगेशकर एवं सुधा चंद्रन के हाथों सम्मानित हो चुकी है। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों एवं उनके प्रशंसकों में हर्ष व्याप्त है। दंगल के सीरियल सासुजी तूने मेरी कदर ना जानी के साथ ही नगर की बेटी स्नेहा स्टार उत्सव पर भी गुम है किसी के प्यार में सीरियल में रिपीट कास्ट एपिसोड में दिखाई दे रही है।