अयोध्या। शुक्रवार को श्री राम जन्मभूमि स्थित श्री राम प्रतिष्ठा कार्य के अन्तर्गत अरणि से प्रकट अग्नि की नवकुण्डों में स्थापना हुई. हवन का कार्य भव्यता से हुआ।

वेदपारायण, रामायण पारायण सुश्राव्य हुआ. मण्डप में राजा श्री रामभद्र की रचना अत्यंत आकर्षक थी. उसमें सपरिवार रामजी की स्थापना एवं पूजा हुई. सायं पूजन एवं दिव्य आरती हुई।

शनिवार को नित्य पूजन, हवन, पारायण आदि कार्य, प्रातः शर्कराधिवास, फलाधिवास, प्रासाद का 81 कलशों में स्थित विविध औषधियुक्त जल से स्नपन, प्रासाद का अधिवासन, पिण्डिका अधिवासन, पुष्पाधिवास, सायंकालिक पूजन एवं आरती होगी ।

SabkeRam
सबकेरामसबमें_राम
RamMandirPranPratishtha
AyodhyaDham
rammandir
vskmalwa
