अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. मंदिर के गर्भग्रह में रामलला विराजमान हो चुके हैं. अयोध्या में रामोत्सव और जश्न की तैयारियां जोर-शोर से हो रही हैं. हर तरफ़ सजावट हो रही है. इस सबके बीच अयोध्या में दुनिया का सबसे बड़ा दीपक भी जल चुका है. लगभग 300 फ़ीट डायामीटर का ये दीपक 1008 टन मिट्टी से बना है. इतना ही नहीं, इस दीपक को लगातार जलाए रखने में 21 हज़ार लीटर से अधिक तेल का उपयोग किया जाएगा.