सुसनेर। 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम बाल रूप में विराजमान होंगे इसी अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर नगर में सकल हिन्दू समाज के द्वारा कल 21 जनवरी को दोपहर 12 बजे पुलिस कालोनी स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसको लेकर आज शनिवार की दोपहर में श्री राम मंदिर धर्मशाला में 14 क्विंटल नुक्ति के साथ ही महाप्रसादी भी तैयार की जा रही है। इसका निरीक्षण दोपहर साढे 12 बजे आयोजनकर्ताओ तथा रामभक्तो के द्वारा किया गया है। आज दोपहर में सभी रामभक्तों के द्वारा सामुहिक रुप से मुनादी भी की जाएगी।
