सुसनेर। अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की निमित्त आज शनिवार की दोपहर 3 बजे समीपस्थ ग्राम कायरा में शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चो ने “मेरा गांव मेरी अयोध्या की थीम पर राम लक्ष्मण जानकी व हनुमान जी की झांकी सजाई। जो पूरी शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र बिंदु बनी रही। इस दौरान बड़ी सँख्या में ग्रामवासियों ने यात्रा का स्वागत कर भगवान का पात्र बने बच्चो के दर्शन किये।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर अर्जुन जी मंडलोई एवं गजेंद्र पुष्पद तहसील प्रमुख सुसनेर व विद्यालय के प्रधानाचार्य सज्जन सिंह सिसोदिया समस्त आचार्य परिवार , दीदीया एवम् भैया बहिन व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

