सुसनेर। 22 जनवरी की शाम को नगर के श्री राम मंदिर धर्मशाला प्रांगण में श्री लखदातार सेवा समिति के बैनरतले विशाल कवि सम्मेलन व कार सेवको का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा इसको लेकर आज शनिवार की दोपहर साढे 12 बजे समिति सदस्यों ने तैयारिया शूरू की है, श्रद्धलुओं के बैठने के लिये ठंड के अनुरूप पंडाल लगाया जा रहा है साथ ही आवश्यक तैयारियां की जा रही है। कवि सम्मेलन में मुख्य रूप से अंतराष्ट्रीय कवि मुकेश मोलवा व हास्य सम्राट दिनेश देशी घी, मंच संचालक विपुल विद्रोही, श्रंगार रस मोनिका देहलवी दिल्ली, लाफ्टर शो कानू पंडित, हास्य हंगामा दीपक पारीख मुख्य रूप से शामिल होंगे व कवि अपनी कविताओं से श्रद्धालुओं को मन्त्र मुग्ध करेंगे।
