सुसनेर: आज रामभक्ति में डुबेगा शहर, निकलेगी श्री राम की भव्य शोभायात्रा
श्रृद्धालुओ के लिए बनाई गई 14 क्विंटल नुक्ति, आकर्षक झांकियो और बैंड पर गुंजेंगे रामजी के भजन
मालवा खबर @ राकेश बिकुन्दिया सुसनेर।
पूरे देश के साथ ही हमारा सुसनेर शहर भी राम भक्ति का गुणगान कर रहा है। अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर नीत-नए-नए धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। अंचल में कही पर शोभायात्राएं निकाली जा रही है तो कही पर झांकीया सजाई जा रही। यहां तक की पूरे शहर को भी केसरिया धर्मपतकाओ से सजाया गया। इसके निमित्त आज रविवार की दोपहर 12 बजे पुलिस कालोनी में स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर से भव्य शौभायात्रा सकल हिंदु समाज के बेनरतले निकाली जाएगी। जिसको लेकर आवश्यक तैयारीयों को शनिवार की देर शाम तक पूरा किया गया है। इस ऐतिहासिक शौभायात्रा में नगर समेत ग्रामीण अंचल से हजारो श्रृद्धालुओ के आने की उम्मीद है। इसके चलते नगर के श्रीराम मंदिर धर्मशाला प्रागंण में 14 क्वींटल नुक्ति के साथ ही महाप्रसादी बनवाई गई है। रविवार दोपहर 12 बजे गाजे-बाजे और आकर्षक झांकियो के साथ भगवान श्रीराम की शौभायात्रा शुरू होगी। जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुएं श्रीराम मंदिर धर्मशला पहुचेगी जहां पर भगवान राम की महाआरती के पश्चात यात्रा के समापन अवसर पर 14 क्वींटल नुक्ति के साथ ही भोजन प्रसादी का वितरण किया जाएगा। यात्रा के स्वागत के लिए नगरवासियों के द्वारा अपने-घर प्रतिष्ठान के बाहर तोरण द्वार सजाए गए है। यही कारण है की आज पूरा नगर रामभक्ति में डुबता हुआ दिखाई देगा। यात्रा में शामिल होने की गई मुनादी आज रविवार को निकाली जाने वाली शौभायात्रा में अधिक से अधिक से संख्या में शामिल होने के लिए एक दिन पूर्व आयोजनकर्ताओ के द्वारा डाक बंगले से लेकर पूरे नगर में मुनादी गई। इससे पूर्व सभी के द्वारा नगर के श्रीराम मंदिर धर्मशाला में तैयारी की गई महाप्रसादी का निरीक्षण भी किया गया। घर-घर बांटे पीले चावल, अयोध्या का दिया निमंत्रण 22 जनवरी को अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है, इस महोत्सव पर भगवान राम लाल की बाल रूप में विराजमान होंगे। इसको लेकर पूरे नगर में घर-घर निमंत्रण पत्रक व पीले अक्षत बांटे जा रहे हैं इसी कड़ी में नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 12 में जामुनिया रोड, परसुलिया रोड की कॉलोनी में घर-घर जाकर के रहवासियों को पीले अक्षत वितरित कर अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का निमंत्रण दिया गया।