Search
Close this search box.

July 5, 2025 12:33 pm

Search
Close this search box.

सुसनेर: ग्रामीण अंचल में जल जीवन मिशन योजना का संचालन करने समितियो को दिया गया प्रशिक्षण

सुसनेर। मध्य प्रदेश जल निगम द्वारा संचालित ग्रामीण समूह जलप्रदाय योजना के सुसनेर ब्लॉक में सहयोगी संस्था नेटिव एजुकेशन एंड डेवलपमेंट सोसायटी द्वारा आयोजित ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति सदस्य समितियों का एक दिवसीय रिकॉर्ड कीपिंग प्रशिक्षण शिवीर का आयोजन आज मंगलवार की दोपहर में तहसील रोड़ पर स्थित आजीविका मिशन के भवन में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुसनेर विधायक भैरों सिंह परिहार बापू एवं जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि राजपाल सिंह सिसोदिया द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गई। यहां जल निगम क्रियान्वयन इकाई उज्जैन के डिप्टी जनरल मैनेजर एलडी नामदेव ने समितियां के अध्यक्ष एवं सचिवों को प्रशिक्षण दिया और जल सरंक्षण पर प्रकाश भी डाला।

उन्होने बताया की जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत ग्रामीण समूह जलप्रदाय योजना के निर्माण उपरांत गांव में गठित ग्राम जल एवं स्वच्छता तथा समितियां के द्वारा इस योजना का संचालन संधारण एवं रख रखाव किया जाएगा जिसमें सरपंच सचिवों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। प्रशिक्षण में एस क्यू सी मैनेजर प्रदीप सिंह सिद्धू ने सभी सदस्यों को रिकार्ड कीपिंग के विषय में विस्तार से समझाया।

प्रशिक्षण के दौरान विधायक ने इस योजना की निर्माण एजेंसी एलएनटी कंपनी के अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए। सुसनेर ब्लॉक में परियोजना प्रबंधक नंदकिशोर कुशवाहा ने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संस्था द्वारा की जा रही प्रचार प्रसार गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण मे पीएचई विभाग, निर्माण एजेंसी एलएनटी , एसक्यूसी एवं सहयोगी संस्था के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!